द्वारा प्रकाशित किया गया था Bihar Agricultural University, Sabour, Bihar
पंजाब
2021-01-23 12:07:18
Advisory related to Maize, Wheat and Livestock for the upcoming days
अगले पांच दिनों के दौरान मौसम साफ़ रहेंगे, पांच दिनों के दौरान वर्षा होने की संभावना नहीं है, हवा की दिशा पश्चिम-उत्तर अथवा पूर्व-दक्षिण, 5.2 किलो मीटर प्रति घंटा की गति के साथ, अधिकतम सापेक्षिक आद्रता लगभग 67% होने की संभावना है और न्यूतम सापेक्ष आद्रता 31% के आसपास रहने की संभावना है, अधिकतम तापमान लगभग 21.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। यह सलाह दी जाती है कि सरसों में लाही कीड़े की रोकथाम के लिए imidachloroprid की 0.25 मिलीलीटर या dimethoate 30 प्रतिशत 1.0 मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
मक्का- मक्का के घुटने तक के पौधे होने पर (50 से 60 दिनों के पौधे) में नेत्रजन की दूसरी किस्त करीब 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर दे।
गेहूं- अगले पांच दिनों तक वर्षा होने की संभावना नहीं है तो किसान भाई को सलाह दी जाती है कि गेहूं जो 40 से 45 दिनों का हो गया हो उसमें दूसरे सिंचाई के बाद 30 किलोग्राम पर हेक्टेयर नेत्रजन उर्वरक का उपरिवेषन करें।
पशुपालन- सर्दियों में पशुओं को अफरा रोग होने पर यह सलाह दी जाती है कि पशु को 400 से 500 मिलीलीटर सरसों के तेल के साथ 30 से 60 मिलीलीटर तारपीन के तेल में मिलाकर पिलाए।