द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-01-04 17:13:21
Advisory related to Lentil, Field Pea and livestock for next days
कोविड 19 को फैलने से रोकने हेतु, कृषि कार्य के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। आगामी दिनों में वर्षा की संभावना नहीं है। बदलते मौसम में फसलों में कीट व रोगों के प्रकोप की संभावना बढ़ जाती है, अत: किसान भाई फसलों की नियमित निगरानी करते रहे व आवश्यकतानुसार संस्तुत रसायनों का मौसम साफ रहने पर प्रयोग करें।
मसूर की दाल- मसूर में बुवाई से 25 से 30 एवं 45 से 50 दिन खुरपी द्वारा खरपतवारों को निकालें। आगामी 5 जनवरी को हल्की वर्षा की संभावना को देखते हुए मसूर में अभी सिंचाई टाल दें।
मटर- आगामी दिनों में हल्की वर्षा की संभावना को देखते हुए मटर की फसल में अभी सिंचाई न करें।
पशुपालन- सर्दी से बचाव के लिए पशुघ्र का प्रबंध ठीक से करें। पशुओं को बैठने का स्थान समतल होना चाहिए जिससे उनकी उत्पादन क्षमता प्रभावित न हो तथा इस समय नवजात पशुओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें। पशुओं को ठंड से बचाव हेतु सुखी घास, पुवाल को जानवरों के खाने के उपयोग में नहीं आती को विछावन के रूप में प्रयोग करें। खिड़की दरवाजों पर तिरपाल लगा दें। ताकि ठंडी हवा प्रवेश न करें।