द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-02-04 11:40:51
Advisory related to Lentil, Bottle Gourd, Potato and Chick for the upcoming days
मसूर की दाल- मसूर की फसल में फूल बनते समय 2 प्रतिशत यूरिया के घोल का पर्णीय छिड़काव करें। प्रथम छिड़काव के 10 से 15 दिन बाद दूसरा छिड़काव करें। प्रति हेक्टेयर 600 से 700 लीटर पानी का प्रयोग करें। छिड़काव मौसम को ध्यान में रखकर करें।
लौकी- लौकी उगाने हेतु खेत की तैयारी करें।
आलू- आलू में झुलसा रोग की रोकथाम हेतु, Mancozeb @ 2.5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव मौसम साफ़ रहने पर करें।
मुर्गी- मुर्गियों के आवास के तापमान का अनुरक्षण करें। सर्द ऋतू में बिछावन की मोटाई बढ़ा दे जिससे मुर्गियों को पर्याप्त गर्मी मिलती रहें।