विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Fruit_Veg-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2020-08-22 12:25:17

Advisory Related to Horticulture

सब्जियां: यह समय गोभी की अगेती किस्में और बरसात ऋतु की फसलें जैसे भिन्डी और कद्दू जाती की सब्जियां जैसे घीया कद्दू, घीया तोरी, करेला और टिंडे की बिजाई के लिए अनुकूल है। 

  • भिन्डी की फसल पर तेले की रोकथाम के लिए 15 दिन के अंतराल पर एक या दो बार 40ml confidor 17.8SL (imidacloprid) को 100-125 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
  • चल रहा मौसम मिर्च में फल और टहनियों में गलन रोग के विकास और फैलाव के लिए बहुत अनुकूल है। इस रोग से बचने के लिए 250ml Folicur या 750 ग्राम Indofil M-45 या Blitox को  250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से 10 दिन के अंतराल पर छिड़काव करने का परामर्श दिया जाता है।

बागवानी: अमरुद के फल को ख़राब होने से बचाने के लिए बाग़ में पी ऐ यू फ्रूट फ्लाई ट्रैप (16 ट्रैप प्रति एकड़) लगाएं। घरेलु स्तर पर अमरुद को ख़राब होने से बचाने के लिए पूरे बढ़े परंतु सख्त हरे फलों को सफ़ेद रंग के नॉन-वूवन लिफाफों के साथ ढका जा सकता है।

  • हवा में काफ़ी नमी और अनुकूल तापमान होने के कारण यह समय नए फ़लदार पौधे लगाने के लिए अनुकूल है। इस समय निम्बू जाती के फल, आम, लीची, पपीता, अमरुद, चीकू, आमला, जामन आदि के फ़लदार पौधे लगाए जा सकते हैं।
  • जहां कही भी बारिश से पौधों के आस-पास या बाग़ में अधिक पानी खड़ा हो गया हो तो उसको निकाल दें।