विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99PicsArt_11-09-11.25.51.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था GKMS, Uttarakhand
पंजाब
2020-11-09 11:34:39

Advisory related to horticulture and livestock

गोभी- स्नोबॉल फूलगोभी में यूरिया की आपूर्ति के साथ गुड़ाई करें। 

सेब- फल वृक्षों की गिरी पत्तियों को इकठ्ठा करके गड्ढे में डालें तथा बीमार एवं रोगग्रसित पत्तियों को जलाकर नष्ट कर दें।

गाय- जुलाई माह में पैड हुए 4 से 6 माह के बछियों को संक्रामक गर्भपात का टीकाकरण नवंबर माह रक अवश्य करा दें। किसी भी टीकाकरण के दो हफ्ते पहले पशुवत्सो को पिपरजीन नामक कृमिनाशक दवा प्राथमिकता के आधार पर दें क्योंकि ये दवाई गोल कृमिनाशक के रूप में काफी प्रभावी पायी गयी है।