विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99poplar-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2020-07-10 13:16:09

Advisory related to forestry

ज़्यादातर पेड़ जैसे की सफेदा, कीकर, सबाबुल, शीशम, ड्रेक, नीम, सागवान आदि के पौधे बरसाती मौसम (जुलाई-अगस्त) में लगाने चाहिए। पौधे को लगाने के लिए गड्ढे का आकार 50×50×50cm हो जिस में गोहे की गली-सड़ी खाद और ऊपर की मिट्टी मिला कर भर लेना चाहिए। लिफ़ाफ़ा उतार कर पौधे गड्ढे में लगाए। यह ध्यान रखना चाहिए कि लिफ़ाफ़ा उतारते समय जड़ और मिट्टी की गाची को नुकसान ना हो। पौधा लगाकर उसी समय पानी लगा दें। 

पोपलर : धान के अलावा खरीफ़ की सभी फ़सलें पोपलर प्लांटेशन में तीन वर्ष की उम्र तक उगाई जा सकती हैं। तीन वर्ष से ज्यादा उम्र की पोपलर प्लांटेशन में खरीफ़ के चारे जैसे कि मक्की, बाजरा, चरी और गिन्नी घास आदि उगाए जा सकते हैं। पोपलर की प्लांटेशन को जून के महीनें दौरान दस दिनों के अंतराल पर पानी लगाते रहें। पोपलर के पत्ते गिराने वाली सुंडी या पत्ता लपेट सुंडी का हमला होने के कारण प्लांटेशन में जिन पत्तों पर इन सुंडियों के अंडे हो तो उनको तोड़ कर इकठा कर नष्ट कर दें।