विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99paddy_&_cotton-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2020-08-21 13:06:58

Advisory related to Cotton & Rice

नरमा — नरमे के खेतों में बाकी आधी नाइट्रोजन खाद फूल शुरू होने के समय डाल दें।

  • नरमे के खेतों में सफेद मक्खी का निरीक्षण हर रोज़ सुबह 10 बजे तक किया जाए। यदि नरमे के ऊपरी तीन पत्तों पर पतंगे चार से छ हों तो सिफारिश किए कीटनाशकों का छिड़काव करें। हरे तेले की रोकथाम के लिए छिड़काव उस समय करें जब ऊपरी हिस्से के 50 प्रतिशत पौधों में पूरे बन चुके पत्ते किनारों से पीले पड़ जाएं। इसके लिए 300 मि.ली. कीफन 15 ई सी या 80 ग्राम उलाला 50 डब्लयु जी (फलिनकिमड) या 60 ग्राम ओशीन 20 एस जी (डायनटैफूरॉन) या 40 मि.ली. कोन्फीडोर 200 एस एल/कोन्फीडस 555/इमीडिसल 17.8 एस एल (इमीडाक्लोप्रिड) को 125—150 लीटर पानी में घोलकर हाथ से चलने वाले नैपसैक पंप से छिड़काव करें।

धान — धान की फसल पर पानी उस समय लगाएं जब पहला पानी ज़ीर्ण हुए 2 दिन हो गए हों, परंतु ख्याल रहे कि खेत में दरारें ना पड़ें।

तने का छेदक — इन कीटों की सुंडियां धान की फसल के तने में प्रवेश कर जाती हैं और नुकसान करती हैं। परिणामस्वरूप पौधे की गोभ सूख जाती हैं, बालियों में दाने नहीं पड़ते और बालियां सफेद रंग की हो जाती हैं। जिन खेतों में इस कीड़े का हमला 5 प्रतिशत सूखी गोभ (इकनिमक थ्रैशहोल्ड लैवल) से अधिक हो वहां 20 मि.ली. फेम 480 एस सी या 170 ग्राम मोर्टर 75 एस जी कार्टाप हाइड्रोक्लोराइड या 1.0 लीटर कोरोबान/डर्सबान/लीथल/क्लोराइड/डर्मट/क्लिक्स/फोरस 20 ई सी (क्लोरपाइरीफॉस) प्रति एकड़ का छिड़काव 100 लीटर झंडा रोग से प्रभावित बासमती के पौधों को खेतों में से पुटाई कर दबा दें।