द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-05-21 11:43:09
Advisory related to Cotton farming
कोरोना महामारी के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि कृषि कार्यों के दौरान मुँह पर मास्क लगाएं, साबुन से उचित अंतराल पर 2 मिनट तक हाथ धोएं तथा एक दूसरे से 2 फ़ीट की दुरी बनाएं रखें।
आने वाले दिनों में बादल छाये रहने व हल्की बारिश की संभावना है, इसलिए किसानों को सलाह है कि सब्जियों और फसलों में कीटनाशकों के छिड़काव के समय मौसम कि स्तिथि को ध्यान में रखें।
किसानों को सलाह दी जाती है कि वे मृदा परीक्षण के लिए 30 सेंटीमीटर गहराई तक से मिट्टी का नमूना इकठ्ठा कर मिट्टी का परीक्षण प्रमाणित एजेंसियों से करवाएं।
कपास- इस सप्ताह में किसम कपास की बुवाई शुरू करें। उन्नत किस्में- Hybrid-8, DCH-32, BT cotton: PRCH-9605, PRCH-333, SWCS-4746, Ankur3244 and Paras chetek.