द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2020-12-29 12:04:12
Advisory related to Barley, Chick Pea, Field Pea and Tomato for next days
जौ- जौ की बिलंभ दशा में बुवाई पूर्ण करें।
मटर- मटर में फूल आने के समय आवश्यकतानुसार एक सिंचाई व दाना भरते समय दूसरी सिंचाई करें।
चना- समय से बोई गई चने की फसल में दो बार निराई-गुड़ाई करें। पहली बुवाई 25 से 30 दिन बाद तथा दूसरा पहली सिंचाई के बाद बुवाई के 45 से 50 दिन बाद करें। 2 प्रतिशत यूरिया के घोल का छिड़काव फूल आते समय करें तथा दूसरा छिड़काव उसके 10 से 15 दिन बाद करना चाहिए।
टमाटर- टमाटर में अगेती झुलसा रोग के लक्षण दिखाई देने पर mancozeb का 2.5 ग्राम प्रति लीटर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।