द्वारा प्रकाशित किया गया था Krishi Vigyan Kendra, Morena (MP)
पंजाब
2020-07-31 17:16:59
Advisory related to Bajra (Pearl Millet)
आने वाले दिनों में बाजरे की फ़सल का इस तरह रखें ध्यान:
खेत में जहॉ पर बाजरा के अधिक पौधे उगे हो उन्हे वर्षा वाले दिन निकालकर उन स्थानों पर लगाये जिस स्थान पर पौधो की संख्या कम हो। यह कार्य बीज जमने के लगभग 15 दिन पर कर देना चाहिए ।
बाजरा की बोनी के 20-25 दिन पर एक बार निराई-गुड़ाई अवश्य कर देनी चाहिए।
बाजरा की फसल में चौडी पत्ती के खरपतवारों के नियंत्रण हेतु बोनी के 25-30 दिन पर 2,4 D की 500 ग्राम मात्रा 400 से 500 ली. पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करें। संकरी एवं चौडी पत्ती के खरपतवारों के नियंत्रण के लिए बुआई के तुरंत बाद Atrazine 1 किलोग्राम सक्रिय तत्व प्रति हेक्टे. 400 से 500 लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करें।