द्वारा प्रकाशित किया गया था GKMS,BIHAR AGRICULTURAL UNIVERSITY
पंजाब
2020-10-20 11:28:58
Advisory from IMD Bihar
वर्तमान सब्जियां (जैसे- टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी इत्यादि) में तना अथवा फल छेदक कीट की निगरानी करते रहे अगर यह कीट बहुत ज्यादा हो गए हो तो एस्पिनोसेड @ 1 मिलीलीटर प्रति 4 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। रबी फसलें (जैसे गेहूं चना मसूर सरसों आलू इत्यादि) की बुआई के लिए खेत की तैयारी करने की सलाह दी जाती है तथा बुआई से पहले बीज का उपचार अवश्य करें।
धान- इस सप्ताह में वर्षा होने की संभावना नहीं है जिससे किसान भाई को सलाह दी जाती है की धान की फसल जो दुविधा अवस्था में है उसमें गंधी बग कीट का प्रकोप जो तो उसके नियंत्रण के लिए ऐसीफेट @ 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल कर मौसम के साफ़ होने पर छिड़काव करें।
मक्का- मक्के के खेत में फॉल आर्मीवार्म की निगरानी करते रहे अगर फसल मोचा या उसके बाद की अवस्था में कजला हो तो उसमें किसी भी कीटनाशक का प्रयोग न करें क्योंकि इससे फसल को नुकसान हो सकता है और कजला को हाथ से पकड़ कर नष्ट करें।
गाय- किसान भाई को अपने पशुओं को कृमी की दवा खिलाने का सुझाव दिया जाता है।