सब्जियाँ: यह भिंडी और कद्दू जाती की सब्जियाँ, जैसे खीरा, लौकी, तोरई, हलवा कद्दू आदि की बिजाई का समय है।
भिंडी में तेले का प्रबंध करने के लिए 15 दिन के अंतराल से एक या दो बार confidor 17.8SL (imidacloprid) @40ml या Actara 25WG (thiamethoxam) @40gm को 100-125 लीटर पानी में मिला कर स्प्रे करें।
गन्ना: गर्मी के मौसम में गन्ने को 8 से 10 दिन के अंतराल पर पानी दें।
गन्ने की बिजाई के 45 दिन बाद दीमक के प्रबंध के लिए imidacloprid 17.8 SL को 400 लीटर पानी में मिला कर कतारों के साथ-साथ फुहारा स्प्रे करें।
बागबानी: नाशपाती, नींबू, जाती के फ़ल और पिछेते आड़ू के पौधों में हल्की और थोड़े-थोड़े समय बाद सिंचाई करें।
सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए पौधों के तनों पर चूना लगा दें।
अगर अमरुद के पौधों में पहले खाद नहीं डाली तो सिफारिश के अनुसार रूड़ी की खाद और रासायनिक खाद डालें।