यह समय गोभी की अगेती किस्मों और बरसात ऋतू की फसलें जैसे कि भिन्डी और कद्दू जाती की सब्जियां जैसे कि घीया कद्दू, घीया तोरी, करेला और टिंडे की बिजाई के लिए उचित है। भिन्डी की फसल में तेले की रोकथाम के लिए 15 दिन के अंतराल पर एक या दो बार 40ml confidor 17.8 (imidacloprid) या 40 ग्राम Actara WG (thiamethoxam) को 100-125 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
वर्तमान मौसम मिर्च में फलों और तने के गलन रोग के विकास और फैलाव के लिए बहुत उचित है। इस रोग से बचाव के लिए 250ml Folicur या 750 ग्राम Indofil M-45 या Blitox को 250 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से 10 दिनों के अंतराल पर छिड़काव करने का परामर्श दिया जाता हैं।