द्वारा प्रकाशित किया गया था गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
पंजाब
2022-03-08 11:18:51
Advisory for the farmers who are cultivating Wheat crop
गेहूं- किसान भाई मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए फसलों में सिंचाई करें।
गेहूं की फसल मे पीला रतुआ रोग का प्रकोप दिखाई पड़ने पर Propiconazole 25 EC का 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।
रसायनों का छिड़काव मौसम साफ रहने पर करें।
गेहूं में माहू का प्रकोप होने पर, Thiomethaxam 25 WSG के 100 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर का या Imidacloprid 17.8 SL के 140 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर का 500-600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
15 दिन पर दूसरा छिड़काव करें। छिड़काव सुबह या शाम उस समय करें जबकि बारिश या तेज़ हवा नहीं चल रही हो।