द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-07-01 11:54:28
Advisory for the farmers growing Rice
धान- धान की पनीरी की रोपाई पूरी कर लें।
धान को 30-30 किलो यूरिया की दूसरी और तीसरी किश्त रोपाई के 3 से 6 हफ्ते बाद डालें।
धान की रोपाई के 2 से 3 दिनों के अंदर सिफारिश किए नदीननाशक का प्रयोग 60 किलो रेत प्रति एकड़ के हिसाब से मिलाकर खड़े पानी में छींटा दे कर करें।
पंजाब बासमती 7, पंजाब बासमती 5, पंजाब बासमती -4, पंजाब बासमती 3, पंजाब बासमती 2, पूसा बासमती 1637, पूसा बासमती 1718 और पूसा 1121 किस्म की रोपाई शुरू कर लें।
बासमती किस्मों को पैर गलन के रोग से बचाव के लिए पनीरी को खेत में लगाने से पहले उसकी जड़ों को 15gm ट्राइकोडर्मा हारजिएनम प्रति लीटर पानी में 6 घंटे के लिए भिगो कर उपचार कर लें।