विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99rice_pau.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-07-01 11:54:28

Advisory for the farmers growing Rice

धान- धान की पनीरी की रोपाई पूरी कर लें।

  • धान को 30-30 किलो यूरिया की दूसरी और तीसरी किश्त रोपाई के 3 से 6 हफ्ते बाद डालें।
  • धान की रोपाई के 2 से 3 दिनों के अंदर सिफारिश किए नदीननाशक का प्रयोग 60 किलो रेत प्रति एकड़ के हिसाब से मिलाकर खड़े पानी में छींटा दे कर करें।
  • पंजाब बासमती 7, पंजाब बासमती 5,  पंजाब बासमती -4,  पंजाब बासमती 3,  पंजाब बासमती 2,  पूसा बासमती 1637, पूसा बासमती 1718 और पूसा 1121 किस्म की रोपाई शुरू कर लें।
  • बासमती किस्मों को पैर गलन के रोग से बचाव के लिए पनीरी को खेत में लगाने से पहले उसकी जड़ों को 15gm ट्राइकोडर्मा हारजिएनम प्रति लीटर पानी में 6 घंटे के लिए भिगो कर उपचार कर लें।