विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99uttarkhand_12_april_crops.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-04-12 11:52:50

Advisory for the farmers growing Peas and Sunflower

कोविड-19 के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि तैयार फसलों की कटाई तथा अन्य कृषि कार्यों के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा, मास्क का उपयोग, साबुन से उचित अंतराल पर हाथ धोना तथा एक दूसरे से सामाजिक दुरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें। 

मटर- घाटी क्षेत्रों में जहाँ मटर की फसल तैयार हो गयी हो, वहां हरी फलियों की तुड़ाई करें। 

सूरजमुखी- फसल में दाना पड़ते समय आवश्यकतानुसार सिंचाई करें।