विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99maize_and_moong.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-07-16 12:49:58

Advisory for the farmers growing Maize and Pulses

मक्की- मक्की की फसल में छेदक की रोकथाम के लिए 30ml कोराजन 18.5SC को 60 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छड़काव करें। इस सूंडी की रोकथाम परजीवी कीट ट्राइकोडर्मा द्वारा भी की जा सकती है।

  • मक्की की फसल पर फाल आर्मीवर्म की रोकथाम के लिए 0.4 ml कोराजन 18.5 SC या 0.5ml डेलीगेट 11.7 SC या  0.4 gm मिज़ाइल 5SG प्रति लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें। कीट की रोकथाम के लिए मक्की की गोभ की तरफ छिड़काव करें। 
  • सभी  तरह के नदीनों की रोकथाम के लिए मक्की की फसल की बिजाई के 15 से 20 दिनों के बाद 105ml प्रति एकड़ लॅडीस 420 SC का छिड़काव 150 लीटर पानी में घोल कर करें। स्प्रे के लिए फ्लैट फैन नोजल का प्रयोग करें।

दाल- मूंग (ML 1808, ML 2056, और ML 818) किस्म की बिजाई शुरू कर लें। पिछती बिजाई से फसल की उपज में कमी आती है।

  • मांह की किस्में (मांह 114 और मांह 338) की बिजाई नीम पहाड़ी इलाके में सेंजू हालात में बिजाई 25 जुलाई तक करें।