विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99capsicum.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-07-28 13:41:05

Advisory for the farmers growing Capsicum, Brinjal, Mango and Bottle Gourd crops

शिमला मिर्च- पर्वतीय क्षेत्रों में शिमला मिर्च की फसल में बरसात के दौरान जल निकास की समुचित व्यवस्था रखें तथा समय-समय पर फलों की तुड़ाई करें।

बैंगन- खेत में बारिश का पानी जमा न होने दें।

आम- आम के फले हुए पेड़ों में 50 ग्राम नइट्रोजन प्रतिवर्ष प्रति पेड़ आयु के अनुसार मौसम को ध्यान में रखकर दें। इस प्रकार अधिकतम 500 ग्राम नइट्रोजन दस वर्ष या इसके पश्चात अर्थात 1.1 किलोग्राम यूरिया प्रति पेड़ के हिसाब से फल तोड़ने के पश्चात देना आवश्यक होगा।

लौकी- लौकी वर्गीय सब्जियों में मचान बनाकर सहारा दें।