बटन मशरूम की काश्त (अक्तूबर-मार्च) के लिए अप्रैल के महीने में ताज़ा भूसा और अच्छी तरह गली हुई रूड़ी खाद को जमा करके रखें। जून महीने में काश्त की जाने वाली पराली मशरूम के लिए पराली के पूले (1.5 किलो) गीले करें और बेड लगाएं। पराली के बेड पर रोज़ाना दो बार पानी का छिड़काव करें। फ़सल की तुड़ाई एक महीने तक जारी रहती है। फ़सल की तुड़ाई के बाद पुराने बेड को बहार निकालकर अगली फ़सल के लिए बेड बनाएं। अप्रैल - मई के महीने में बिजाई की गई मिल्की मशरूम के लिफाफों की केसिंग 1 इंच (रूड़ी खाद) के साथ की जाए। जुलाई महीने में मिल्की मशरूम की काश्त जारी रखें। बटन मशरूम की काश्त (अक्तूबर-मार्च) के लिए पुरानी रूड़ी खाद का दो फ़ीट ऊँचा ढेर लगा कर जमा करें।