द्वारा प्रकाशित किया गया था Mehak Singh Muzaffarnagar
पंजाब
2020-10-10 16:58:31
Advisory for livestock
पशुपालन- पशुयों को प्रसव से कम से कम डेढ़ माह पहले से ही दूध निकालना बंद कर देना चाहिए, पशु के आवास के जगह पर नरम पुआल विछा देना चाहिए। पशुयों के प्रसव के पहले और बाद कुछ दिन तक हल्की और सुपाच्य सुधा दाना खाने दे, साथ ही साथ पशु को 50 ग्राम नमक भी खाने को दे। कभी कभी ऐसा भी देखा गया है, कि प्रसव के पूर्व पशु के अधिक देर तक बैठने से गर्भशय बाहर आ जाता है अत: लगातार अधिक देर तक पशु को बैठने नहीं दे। पशु को नियमित रूप से पौष्टिक आहार खिलाते रहे।