बारानी हालातों में मूंगफली की बिजाई जून के अंतिम हफ़्ते में बारिश होने पर करें। बिजाई से पहले खेत में पानी दें। बढ़िया उत्पादन के लिए मोटा बीज इस्तेमाल करें। गर्दन के गाले की रोकथाम के लिए बीज को 1.5 ग्राम seedex या 5 ग्राम Thiram या 3 ग्राम Indofil M-45 प्रति किलोग्राम दाने के हिसाब से उपचार लें। 38 किलो दाने M-522 और SG-84 के लिए और 40 किलो SG-99 के लिए इस्तेमाल करें। बारानी ज़मीनों में जुलाई के पहले हफ़्ते बोई गई मूंगफली की फ़सल को गर्दन गलन रोग से बचाने के लिए फंगसनाशी के साथ ज़रूर उपचार करें। बिजाई के समय 50 किलो single superphosphate, 50 किलो जिप्सम और 13 किलो यूरिया प्रति एकड़ के हिसाब से डाल दें। अगर मूंगफली गेहूं के बाद बोई गई हो और सिफारिश की गई फास्फोरोस इस्तेमल की गई हो तो सुपरफॉस्फेटे न डालें। ज़िंक की कमी पूरी करने के लिए 25 किलो ज़िंक सलफेट (21%) या 16 किलो ज़िंक सलफेट (33%) प्रति एकड़ डालें। अगर पौधों पर सफ़ेद सूंडी का हमला हो रहा हो तो 13 किलो Furadan 3 G को प्रति एकड़ के हिसाब से बिजाई के समय या पहले मिट्टी में मिला लें।