Advisory for farmers related to vegetables crops and livestock
शिमला मिर्च- शिमला मिर्च की उन्नत किस्म का बीज क्रय कर नर्सरी में बुबाई करें। पाले से बचाव हेतु पौधशाला को सफेद प्लास्टिक से इस तरह ढके कि सूर्य की रोशनी के साथ-साथ हवा का संचार भी हो सके।
प्याज- प्याज की पौध की रोपाई करें।
भैंस- सर्दी से बचाव के लिए पशुघ्र का प्रबंध ठीक से करें।पशुओं के बैठे का स्थान समतल होना चाहिए जिससे उनकी उत्पादन क्षमता प्रभावित न हो तथा इस समय नवजात पशुओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें।