कोविड 19 को फैलने से रोकने हेतु, कृषि कार्य के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। आगामी पांच दिनों में वर्षा की संभावना नहीं है। पिछले माह बोई गयी मसूर की फसल में यथासमय निराई कर खरपतवार निकाल लें।
गेहूं- गेहूं की विलम्भ से बुबाई माह के इस द्वितीय पक्ष में की जा सकती है।
फील्ड पी- पिछले माह बोई गयी फसल में यथासमय निराई कर खरपतवार निकाल लें।