विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99cropsssss_gkms.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था GKMS, Uttarakhand
पंजाब
2020-11-23 13:27:11

Advisory for farmers related to crops

कोविड 19 को फैलने से रोकने हेतु, कृषि कार्य के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। आगामी पांच दिनों में वर्षा की संभावना नहीं है। अत: किसान भाई देर से बोई गयी धान की कटाई करें।

जौ- सिंचित दशा में जौ की बुबाई करें। 

बरसीम- आगामी दिनों में वर्षा की संभावना नहीं है अत: किसान भाई बरसीम व जिरका की फसल में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें। 

गेहूं- गेहूं की फसल की बुबाई करें। गेहूं के बीज का उपचार Carboxin 2 ग्राम प्रति किलोग्राम से या टेबुकोनाज़ोले 1.5 ग्राम प्रति किलोजाम बीज की दर से करें।

मूली- मूली की बुबाई वर्ष भर चलती है। यूरोपियन प्रजातियों हेतु 6 से 8 किलोग्राम बीज तथा एशियन प्रजातियों हेतु 10 से 12 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी। मूली के बीज बोन से पहले खेत में गोबर की खाद का प्रयोग करें। मुद्रा जाँच के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करें। कतार की दूरी 20 से 25 सेंटीमीटर रखें तथा बीज बोने पर अंकुरण होने पर अनावश्यक पौधों को उखाड़कर अलगकर पौधों से पौधों की दूरी 8 से 10 सेंटीमीटर सुनिश्चित करें।