विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99crops_gkms.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था GKMS, Uttarakhand
पंजाब
2020-11-23 11:27:57

Advisory for farmers related to crops

कोविड 19 को फैलने से रोकने हेतु, कृषि कार्य के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। आगामी पांच दिनों में वर्षा की संभावना नहीं है। पिछले माह बोई गयी मसूर की फसल में यथासमय निराई कर खरपतवार निकाल लें। 

सरसों- घाटियों एवं निचले पर्वती क्षेत्रों में समय पर बोई गयी फसल में दाना भरते समय हल्की सिंचाई करें। 

गेहूं- गेहूं की विलम्भ से बुबाई माह के इस द्वितीय पक्ष में की जा सकती है। 

फील्ड पी- पिछले माह बोई गयी फसल में यथासमय निराई कर खरपतवार निकाल लें।