विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99pashupaln.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2022-01-06 11:21:21

Advisory for farmers doing Animal Husbandry

पशुपालन- सर्दियों में पशुओं को सुबह से शाम के समय नहलाने की बजाए दुपहर के समय नहलाएं।

  • खासतौर पर जब ठंडी हवा चल रही हो तो उस दिन न नहलाएं।
  • साफ दूध लेने के लिए सर्दियों में पशुओं की लेवटी के आस पास के हिस्से को ब्रश के साथ साफ कर दें और बाद में साफ कपड़े को गिला करके लेवटी पर फेर दें।
  • ध्यान रखें कि अधिक सर्दी वाले दिनों में पशुओ को सुबह और शाम के समय ठंड में बाहर न निकालें और इन्हें बाहर खुली जगह में या वृक्ष के नीचे बांधे ताकि उन्हें ठंड न लगे।
  • ठंड में पशु का दूध भी कम हो जाता है और कई बीमारियां भी लग जाती है।