द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2022-01-01 09:32:30
Advisory for farmers cultivating Wheat, Mustard, Lentil and Garlic
सरसों- सरसों में माहूं का प्रकोप होने पर Thiamethoxam 25 WG की 50 से 100 ग्राम मात्रा का 600 से 700 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
रसायनों का छिड़काव मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।
गेहूं- गेहूं में खरपतवार नियंत्रण हेतु दो निराई-गुड़ाई पर्याप्त होता है।
पहली निराई-गुड़ाई बुवाई के 25 से 30 दिन बाद तथा दूसरी बुवाई के 45 से 50 दिन करें।
इससे खरपतवार तो नियंत्रण होता ही है साथ ही भूमि में समुचित हवा के संचार होने से कल्ले अधिक निकलते है।
मसूर- पिछले माह बोई गई फसल में निराई-गुड़ाई करें तथा मौसम को ध्यान में रखते हुए सिंचाई करें।
दलहनी फसलों में खरपतवार नियंत्रण हेतु अगर मज़दूर उपलब्ध हो तो पहली निराई, बुवाई के 20 से 25 दिन बाद और दूसरी 35 से 40 दिन बाद करें।
लहसुन- लहसुन की फसल में निराई-गुड़ाई व नेत्रजन की टॉप ड्रेसिंग करें।