द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2022-01-11 11:39:07
Advisory for farmers cultivating Wheat, Mustard and Gram
गेहूं- यदि गेहूं की पत्तियों में पीलापन दिखाई दे रहा है तो इसका मुख्य कारण है मिट्टी में ज़िंक पोषक तत्व की कमी, इस हेतु 5 किलोग्राम जिंक सल्फेट एवं 2.5 किलो ग्राम चूना 24 घंटे के अलग-अलग पात्र में घोलने के लिए रखें उसके बाद इस घोल को छानकर 500 लीटर पानी में मिलाकर एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में छिड़काव करें।
सरसों- बदल छाए रहने के कारण सरसों में एफिड इन्फेक्शन बढ़ने की संभावना है, किसानों को एफिड के लिए निरंतर निगरानी की सलाह दी जाती है।
यदि कीटों की संख्या ETL से ऊपर है तो मोयला कीट के प्रबंधन के लिए yellow sticky strip @ 12-15 संख्या प्रति हेक्टेयर लगाएं अथवा Dimethoate @ 875 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
चना- चने की फसल में फली छेदक कीट के निगरानी हेतु Pheromone trap @ 7-10 traps प्रति हेक्टेयर उन खेतों में लगाएं जहां पौधों में 10 से 15 प्रतिशत खिल गए हों।
“T” अक्षर आकार के पक्षी बसेरा खेत के विभिन्न जगहों पर लगाएं।