विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_mustard_gram.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2022-01-11 11:39:07

Advisory for farmers cultivating Wheat, Mustard and Gram

गेहूं- यदि गेहूं की पत्तियों में पीलापन दिखाई दे रहा है तो इसका मुख्य कारण है मिट्टी में ज़िंक पोषक तत्व की कमी, इस हेतु 5 किलोग्राम जिंक सल्फेट एवं 2.5 किलो ग्राम चूना 24 घंटे के अलग-अलग पात्र में घोलने के लिए रखें उसके बाद इस घोल को छानकर 500 लीटर पानी में मिलाकर एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में छिड़काव करें।

सरसों- बदल छाए रहने के कारण सरसों में एफिड इन्फेक्शन बढ़ने की संभावना है, किसानों को एफिड के लिए निरंतर निगरानी की सलाह दी जाती है।

  • यदि कीटों की संख्या ETL से ऊपर है तो मोयला कीट के प्रबंधन के लिए yellow sticky strip @ 12-15 संख्या प्रति हेक्टेयर लगाएं अथवा Dimethoate @ 875 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।

चना- चने की फसल में फली छेदक कीट के निगरानी हेतु Pheromone trap @ 7-10 traps प्रति हेक्टेयर उन खेतों में लगाएं जहां पौधों में 10 से 15 प्रतिशत खिल गए हों।

  • “T” अक्षर आकार के पक्षी बसेरा खेत के विभिन्न  जगहों पर लगाएं।