विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_udaipur.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-12-03 10:57:57

Advisory for farmers cultivating Wheat, Mustard and Gram

गेहूं- किसानों को गेहूं की बुवाई दिसंबर के प्रथम पखवाड़े तक पूर्ण करने की सलाह दी जाती है।

  • उन्नत किस्में- Raj 3077, W.H.-147, G.W.-190, G.W.-322, G.W.-273, H.I.- 1544, Raj- 4037, H.I- 8498, Lok-1 and Raj-3765.
  • बीज की मात्रा 100 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें।
  • जिन खेतों में दीमक का प्रकोप हो तो Chlorpyriphos (20 EC) 5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से पलेवा के साथ दें।
  • नत्रजन, फास्फोरस तथा पोटाश उर्वरकों की मात्रा 120, 50 व 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर होनी चाहिए।

सरसों- देर से बोई गई सरसों में फूल आने से पहले प्रथम सिंचाई करें।

चना- चने में ब्लाइट को नियंत्रित करने के लिए Mancozeb 2 ग्राम प्रति लीटर घोल का छिड़काव करें।