विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_mustard_garlic_lentil.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-12-25 10:35:02

Advisory for farmers cultivating Wheat, Lentil, Garlic and Mustard

गेहूं- गेहूं में खरपतवार नियंत्रण हेतु दो निराई-गुड़ाई पर्याप्त होता है।

  • पहली निराई-गुड़ाई बुवाई के 25-30 दिन बाद तथा दूसरी बुवाई के 45-50 दिन बाद करें।
  • इससे खरपतवार तो नियंत्रण होता ही हैं साथ ही भूमि में समुचित हवा के संचार होने से कल्ले अधिक निकलते है।

मसूर- पिछले माह बोई गई फसल में निराई-गुड़ाई करें तथा आगामी 28 दिसंबर को हल्की वर्षा के पुर्वनुमान को देखते हुए अभी सिंचाई टाल दें।

लहसुन- लहसुन की फसल में निराई-गुड़ाई व नत्रजन की टॉप ड्रेसिंग करें।

सरसों- सरसों में चेपा का प्रकोप होने पर Thiamethoxam 25 WG की 50-100 ग्राम मात्रा का 600-700 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।