विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_lentil_barley_mustard.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-10 10:25:28

Advisory for farmers cultivating Wheat, Barley, Mustard and Lentil crops

गेहूं- असिंचित दशा में गेहूं की फसल की बुवाई पूर्ण करें तथा सिंचित दशा में बुवाई माह के इस प्रथम पखवाड़े में करें।

जौ- असिंचित दशा में फसल की बुवाई पूर्ण करें।

सरसों- देर से बोई गई तोरिया व पीली सरसों की फसल में फूल आने से पूर्व हल्की सिंचाई करें तथा सिंचाई के पश्चात् संस्तुत मात्रा में नत्रजन की टाॅप ड्रेसिंग करें।

मसूर- सिंचित दशा में मसूर की बुवाई माह के प्रथम पखवाड़े में करें।

  • बुवाई से पहले बीज को Bavastin के 2.0 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज से उपचारित करें।