विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_uttarkhan.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-12-11 09:23:15

Advisory for farmers cultivating Wheat, Barley, Mustard and Garlic

गेहूं- असिंचित दशा में बोई गई गेहूं की फसल में आवश्यकतानुसार निराई कर खरपतवार निकाल लें तथा सिंचित फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु संस्तुत खरपतवारनाशी रसायन का प्रयोग करें।

  • भावर क्षेत्र में गेहूं की विलम्ब से बुवाई 25 दिसंबर तक करें।

जौ- जौ की फसल में आवश्यकतानुसार निराई कर खरपतवार निकाल लें तथा सिंचित फसल में बुवाई के 20-25 दिन पर सिंचाई कर नत्रजन की संस्तुत मात्रा में टॉप-ड्रेसिंग करें।

सरसों- सरसों की समय पर बोई गई फसल में विरलीकरण करने की सलाह दी जाती है।

लहसुन- लहसुन की फसल में निराई व गुड़ाई करें तथा थ्रिप्स का प्रकोप होने पर, fipronil 5 SC का 2 मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें।