द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry, Solan
पंजाब
2021-12-10 12:18:14
Advisory for farmers cultivating Wheat and Onion
गेहूं- पहली सिंचाई बुवाई के 21 से 25 दिन बाद Crown Root Initiation की अवस्था में करनी चाहिए।
सिंचाई के बाद मिट्टी में इष्टतम नमी उपलब्ध होने पर यूरिया की दूसरी खुराक डालें।
गुलाब तना छेदक के लिए गेहूं की फसल की नियमित निगरानी करें।
गुलाबी तना छेदक आमतौर पर गेहूं की फसल पर अंकुर अवस्था में हमला करता है।
प्याज- किसानों को सलाह दी जाती है कि मध्य पहाड़ी क्षेत्र में रबी सीजन प्याज कि नर्सरी कि बुवाई 8 से 10 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर अथवा 800 ग्राम प्रति बीघा बीज दर पर करें।
निचले पहाड़ी क्षेत्र में यदि किसानों ने प्याज कि नर्सरी को बुवाई कर चुके है तो उन्हें तैयार खेतों में 15X10 सेंटीमीटर की दुरी पर रोपाई करें।