विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_and_mustard.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2022-01-22 11:52:06

Advisory for farmers cultivating Wheat and Mustard

गेहूं- देरी से बोई गई गेहूं की फसल में चौड़ी एवं घास कुल दोनों प्रकार के खरपतवारों के प्रभावी नियंत्रण के लिए mesosulfuron methyl 3 प्रतिशत 12 ग्राम प्रति हेक्टेयर + iodosulfuron methyl 0.6 प्रतिशत WG @ 24 ग्राम प्रति हेक्टेयर, बुवाई के 25 से 30 दिन बाद या Or clodinafop 15 प्रतिशत 60 ग्राम प्रति हेक्टेयर metsulfuron methyl 1.0 प्रतिशत WG @ 4 ग्राम प्रति हेक्टेयर, बुवाई के 30 से 40 दिन बाद घोल का छिड़काव करें।

  • खड़ी फसल में दीमक की रोकथाम हेतु chlorpyrifos 20 EC @ 4 लीटर प्रति हेक्टेयर सिंचाई के साथ प्रयोग करें।

सरसों- वर्तमान मौसम आसिता रोग के लिए अनुकूल है अत: सरसों में चूर्णिल आसिता रोग दिखाई देते ही रोग के नियंत्रण हेतु mancozeb 62 प्रतिशत  का carbendazim 12 प्रतिशत 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।