द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-09-03 12:33:08
Advisory for farmers cultivating vegetables of Brinjal, Colocasia and Cauliflower
बैंगन- पिछले माह बोई गई बैंगन की फसल में निराई-गुड़ाई करें। नत्रजन की बची हुई आधी मात्रा का एक चौथाई हिस्सा खेत में टॉप ड्रेसिंग के रूप में डालें और शेष एक चौथाई नत्रजन का 60 से 65 दिन के अंतराल पर खड़ी फसल में टॉप ड्रेसिंग के रूप में दें।
अरबी- अरबी की फसल हेतु जिन क्षेत्रों में ज्यादा वर्षा हुई है वहां पानी का निकास करें व यहां वर्षा नहीं हुई है वहां सिंचाई कर खरपतवार निकालें एवं मिट्टी चढ़ाएं।
गोभी- घरेलू खपत के लिए सिंचाई दशा में बंदगोभी एवं फूलगोभी स्नोबॉल समूह का प्रतिरोपण करें।