विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99peas_tomoto_potato.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
पंजाब
2022-02-08 10:50:08

Advisory for farmers cultivating Tomato, Potato and Peas

टमाटर- खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था बनाए रखें।

  • अगर फसल के पौधों में, फूली हुई रोएदार वृद्धि जैसा, दिखाई दे तथा पौधे सूख रहे हो तो यह Sclerotinia rot है। अतः संक्रमित पौधे को हटाकर जला दें। पिछेता झुलसा का प्रकोप होने पर, Mancozeb 64 % + cymoxanil 8 % WP का  2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव मौसम साफ़ होने पर करें।

आलू- खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था बनाए रखें।

  • बारिश के बाद Dithane M-45 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
  • आलू में पिछेता झुलसा का प्रकोप होने पर, Mancozeb 64 % + cymoxanil 8 % WP का 2.5 ग्राम प्रति लीटर की दर से छिड़काव मौसम साफ होने पर करें।

मटर- खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था बनाए रखें।

  • मटर की फसल मे रतुआ का प्रकोप होने पर, triadimefon 25% WP का 1 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव मौसम साफ रहने पर करें।