द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-12-21 10:01:50
Advisory for farmers cultivating Tomato, Papaya and Mango
टमाटर- टमाटर में फल बेधक का प्रकोप होने पर, Chlorantraniliprole 18.5 SC का 150 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव के तीन दिन बाद या Indoxacarb 14.5 SC @ 500 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव के पाँच दिन बाद ही फल का उपयोग करें।
पपीता- पपीता एवं लीची के नये रोपित पौधों को पाले से बचाने हेतु सूखी घास-फूस एकत्रित कर लें ताकि इन पौधों को पाले से बचाने हेतु कवर किया जा सके।
आम- आम के नये रोपित पौधों को पाले से बचाने हेतु सूखी घास-फूस एकत्रित कर लें ताकि इन पौधों को पाले से बचाने हेतु कवर किया जा सके।