द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-10-20 08:56:12
Advisory for farmers cultivating sugarcane, green fodder and pulses
गन्ना- गन्ने की फसल के नजदीक से बरु के पौधे उखाड़ दें क्योंकि इन पौधे से जू कमाद की फसल पर फैलती है।
गन्ने के घोड़े की रोकथाम के लिए 600ml क्लोरोपायरीफॉस 20EC 400 लीटर पानी प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।
दाल- बरानी इलाके में देसी चने की किस्म PD 4 की बिजाई के लिए अनुकूल समय है। ध्यान रखें कि यह किस्म नमी वाले इलाके को छोड़ कर बाकि सभी प्रांत के लिए है।
हरा चारा- जई की सिंगल कट वाली किस्में (OL 11, OL 12, OL 13 और OL 15) और मल्टी कट किस्में (OL 10, और OL 14,) की बिजाई के लिए यह अनुकूल समय है। जई को 20cm दूर लाइनों में 25 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से बिजाई करें।