विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99sugarcane.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-01-29 10:47:48

Advisory for farmers cultivating Sugarcane crop

गन्ना- गन्ने की मध्यम और पिछेती किस्में जो जनवरी के आखिर तक तैयार होती हैं इनकी सिंचाई और कटाई शुरू कर दें।

  • बीज के लिए रखी फसल को कोहरे से बचाने के लिए लगातार पानी दें।
  • कोहरे से प्रभावित बीज कम उगता है।
  • जड़ वाले गन्ने की कटाई जमीन की स्तर से करें इससे फुटाव बढ़िया होता है।
  • कटाई के बाद खेत को पानी दें और गन्ने की कतारों के बीच में जुताई करें जिससे नदीनों की रोकथाम हो सके।
  • यदि गन्ने में छेदक सुंडी जड़ या शाखा पर दिखाई दे तो प्रभावित पौधे इकट्ठे करके नष्ट कर दें।