द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-15 10:52:49
Advisory for farmers cultivating Radish, Carrot, Pea and Chilli
मूली- बीज उत्पादन हेतु मूली की जड़ो का चुनाव कर, नए खेतो में प्रतिरोपण करे।
गाजर- बीज उत्पादन हेतु गााजर का प्रतिरोपण करे।
मटर- पर्वतीय क्षेत्र में सब्जी मटर की बुवाई करें।
मिर्च- मिर्च में उपरी पत्तियां सिकुड़ने या चित्तकबरी होने की स्थिति में संक्रमित पौधो कों निकालकर नष्ट कर दे तथा रोगवाहक कीटों के नियंत्रण हेतु किसी सर्वांगी कीटनाशी का छिड़काव करे।