विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99pumpkin.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-08-12 11:53:08

Advisory for farmers cultivating Pumpkin, Radish, Bottle Gourd and Brinjal

कद्दू- खीरा एवं  चप्पन कद्दू के तैयार फलों को बाजार में बिक्री करें।

मूली- मूली की अगेती प्रजातियों का प्रतिरोपण करें।

लौकी- लौकी में फलमक्खी का प्रकोप होने पर, फेरोमोन ट्रैप लगाकर कुछ कम कर सकते है। 

बैंगन- बैंगन की फसल में सफेद मक्खी का प्रकोप होने पर, thiamethoxam 25 WDG 200 मिलीलीटर प्रति 500 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर या pyriproxyfen 5 +fenpropathrin 15 EC का 700 मिलीलीटर पानी प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करे। रसायनों का छिड़काव मौसम को ध्यान में रखकर करें।