विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99guava_and_mustard.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-12-25 10:53:28

Advisory for farmers cultivating Potato and Guava

आलू- आलू के पिछेता झुलसा रोग के प्रकोप से बचाव हेतु, आलू उत्पादककिसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि इस स्तिथि में cymoxanil + mancozeb अथवा Dimethomorph+ Mancozeb अथवा Fenamidone + mancozeb में से किसी एक सम्मिश्रण फफूंदनाशी का 3.0 ग्राम प्रति लीटर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।

  • रोग की अत्याधिक तीव्रता बढ़ने पर ऊपर दिए गए किसी एक सम्मिश्रण फफूंदनाशी का 10 से 15 दिन के अंतराल में पुन: छिड़काव करें लेकिन किसान भाइयों से अनुरोध है कि एक सम्मिश्रण फफूंदनाशी का एक बार ही छिड़काव हेतु प्रयोग करें।
  • सम्मिश्रण फफूंदनाशी के छिड़काव उपरान्त रोग की तीव्रता कम होने पर आवश्यकतानुसार Mancozeb नामक फफूंदीनाशी का 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

अमरुद- अमरुद में कैंकर नाम बीमारी से बचाने हेतु, फल लगने के बाद copper hydroxide का 2 ग्राम प्रति लीटर का छिड़काव करें।

  • बेर के आकार फूल आने के 50 दिन बाद फलों की बैंगिंग करते समय फोम नेट का उपयोग करने से फल को चोट लगने से रोका जा सकता है।