विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99pigeon_pea,_sugarcane,_soybean_uttarkhand.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-03 09:47:11

Advisory for farmers cultivating Pigeon Pea, Soybean and Sugarcane crops

अरहर- अरहर की अगेती प्रजातियों में 75 से 80 प्रतिशत फलियां पकने पर फसल की कटाई कर लें तथा अच्छी तरह पकाने के बाद गहाई कर दाने निकाल लें।

सोयाबीन- सोयाबीन की देर से बोई गई फसल की कटाई कर लें।

गन्ना- पेड़ी गन्ने के रस में Brix की मात्रा 18 प्रतिशत होने पर फसल की कटाई कर लें तथा Naulakh फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई कर लें।