विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99onion_peas_fenugreek.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2022-01-11 11:47:26

Advisory for farmers cultivating Peas, Fenugreek and Onion

मटर- मौसम पुर्वनुमान के अनुसार आगामी दिनों में पाला गिरने की संभावना है।

  • किसानों को सलाह दी जाती है कि मटर में 0.1 प्रतिशत sulphuric acid का छिड़काव करें अथवा फसलों में हल्की सिंचाई कर फसलों को पाले से बचाव करें।
  • मटर की फसल पर 2 प्रतिशत यूरिया के घोल का छिड़काव करें।
  • जिससे मटर की फलियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है।

मेथी- मेथी के पत्तों के बढ़वार के लिए 20 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • मेथी में मोयला कीट नियंत्रण हेतु dimethoate 30 EC @ 1 एक लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।

प्याज- इस मौसम में प्याज की समय से बोई गई फसल में थ्रिप्स के आक्रमण की निरंतर निगरानी करते रहें।

  • प्याज में purple blotch रोग की निगरानी करते रहें।
  • रोग के लक्षण पाए जाने पर Diethane M -45 @ 3 ग्राम प्रति लीटर पानी किसी चिपकने वाले पदार्थ जैसे Tipol आदि (1 ग्राम प्रति एक लीटर घोल) में मिलाकर छिड़काव करें।