द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2022-01-11 11:47:26
Advisory for farmers cultivating Peas, Fenugreek and Onion
मटर- मौसम पुर्वनुमान के अनुसार आगामी दिनों में पाला गिरने की संभावना है।
किसानों को सलाह दी जाती है कि मटर में 0.1 प्रतिशत sulphuric acid का छिड़काव करें अथवा फसलों में हल्की सिंचाई कर फसलों को पाले से बचाव करें।
मटर की फसल पर 2 प्रतिशत यूरिया के घोल का छिड़काव करें।
जिससे मटर की फलियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है।
मेथी- मेथी के पत्तों के बढ़वार के लिए 20 किलोग्राम यूरिया प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
मेथी में मोयला कीट नियंत्रण हेतु dimethoate 30 EC @ 1 एक लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
प्याज- इस मौसम में प्याज की समय से बोई गई फसल में थ्रिप्स के आक्रमण की निरंतर निगरानी करते रहें।
प्याज में purple blotch रोग की निगरानी करते रहें।
रोग के लक्षण पाए जाने पर Diethane M -45 @ 3 ग्राम प्रति लीटर पानी किसी चिपकने वाले पदार्थ जैसे Tipol आदि (1 ग्राम प्रति एक लीटर घोल) में मिलाकर छिड़काव करें।