विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99rice_uttarkhand_25th_Sep.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-09-25 10:37:18

Advisory for farmers cultivating Paddy, Gram and Soybean crops

धान- आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए घाटी व कम ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्र में चेती/जेठी/रोपित धान की फसल की कटाई मौसम साफ़ होने तक रोक दे तथा कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रोग/कीट की सुरक्षा के लिए मेड और सिंचाई चैनल से खरतपतवार को हटा दें। रोगग्रस्त खेत से स्वस्थ खेतों में सिंचाई के पानी के परवाह से बचें।

चना- आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए, कुल्थी चने की फसल की कटाई अभी स्थगित कर मौसम साफ़ होने पर करें।

सोयाबीन- फसल की निगरानी करते रहें। कमला कीट तथा तना छेदक के नियंत्रण हेतु chlorantraniliprole 18.5 SC @ 150 मिलीलीटर का 700-800 पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए, छिड़काव अभी रुककर, मौसम साफ़ होने पर ही करें।