विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99onion_potato_cabbage.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-12-03 11:34:45

Advisory for farmers cultivating Onion, Potato and Cabbage

प्याज- वर्तमान मौसम प्याज की बुवाई के लिए अनुकूल है।

  • बीज दर 10 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें।
  • बुवाई से पहले बीजों को Captain @ 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचार अवश्य करें।

आलू- वर्तमान मौसम आलू की बुवाई के लिए अनुकूल है अत: किसान आवश्यतकानुसार आलू की किस्मों की बुवाई कर सकते है।

  • उन्नत किस्में- कुफरी बादशाह, कुफरी ज्योति (कम अवधि वाली किस्म), कुफरी अलंकार, कुफरी चंद्रमुखी।
  • कतारों से कतारों तथा पौध से पौध की दूरी 45 सेंटीमीटर X 20 सेंटीमीटर या 60 सेंटीमीटर X 15 सेंटीमीटर रखें।
  • बुवाई से पूर्व बीजों को Carbendazim 2.0 ग्राम प्रति लीटर घोल में प्रति किलोग्राम बीज पांच मिनट भिगोकर रखें।
  • उसके उपरांत बुवाई से पूर्व किसी छायादार जगह पर सूखने के लिए रखें।

पत्ता गोभी- पिछेती पत्ता गोभी की खड़ी फसल में 30 व 50 दिन बाद 66 किलो नत्रजन प्रति हेक्टेयर लगाएं।