द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-12-11 09:35:50
Advisory for farmers cultivating Onion, Apple and Spinach
प्याज- तैयार प्याज की पौध का प्रतिरोपण करें।
सेब- सेब तथा गुठलीदार फलों में तना विगलन रोग की रोकथाम के लिए प्रभावित सेब तथा गुठलीदार फलों के तनों के चारों तरफ मिट्टी हटाएँ जिससे धूप की किरणें ग्रसित भाग पर पड़े।
प्रभावित छायों को हटाकर इसमें चैबटिया पेस्ट लगाकर मिट्टी से ढक दें।
पालक- पालक की पत्तियां खाने योग्य तैयार हो गई हों तो बिक्री करें।