विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99onion_litchi.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-27 10:46:01

Advisory for farmers cultivating Onion and Litchi

प्याज- प्याज के खेत में रोपाई से 3-4 हफते पूर्व प्रति हेक्टेयर 25-30 क्विंटल गोबर की सड़ी खाद मिला दें।

  • रोपाई हेतु प्याज की 7-8 सप्ताह पुरानी पौध का प्रयोग करें।
  • प्याज की रोपाई, बड़ी प्याज हेतु 15x10 सेंटीमीटर तथा छोटी प्याज हेतु 8x5 सेंटीमीटर की दूरी पर करें।

लीची- फलदार लीची के पौधों में सिंचाई न करें।

  • कयोंकि इससे बौर निकलने में बाधा उत्पन्न होती है।
  • परन्तु नए पौधें जो अभी फलत में नहीं आए है उसमें सिंचाई की जा सकती है।