विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_pea_mustard.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-12-02 14:31:51

Advisory for farmers cultivating Mustard, Peas and Wheat

सरसों- समय पर बोई गई पीली सरसों की फलियो में दाना भरते व देर से बोई गई फसल में फूल आने से पूर्व हल्की सिंचाई करें।

मटर- मटर की फसल में एफिड का प्रकोप होने पर, Thiamethoxam 25 WG (Actara) @ 100 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।

गेहूं- गेहूं की बुवाई के 20-25 दिन पर 5-6 सेंटीमीटर की पहली सिंचाई और दूसरी सिंचाई 40 से 45 दिन पर कल्ले निकलते समय करें।

  • समतल खेत में सिंचाई से पहले या सिंचाई के 4-6 दिन बाद नाइट्रोजन की टॉप ड्रेसिंग करें।