द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-08-17 12:54:10
Advisory for farmers cultivating Maize, Paddy and Soybean
मक्का- वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान भाई, फसल में सिंचाई टाल दें तथा नर मंजरी निकलते समय संतुति अनुसार नत्रजन की टॉप-ड्रेसिंग वर्षा को ध्यान में रखकर करें।
सोयाबीन- सोयाबीन में बुवाई से 20 से 25 दिन के अंतराल पर 2 बार निराई करें। बुवाई के 30 से 35 दिन 1 से 2 पौधों को उखाड़ कर देख लें। यदि जड़ों में ग्रंथियां बनी हो तो 30 किलोग्राम नत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से यूरिया की टॉप ड्रेसिंग मौसम को ध्यान में रखकर करें। यह कार्य फूल आने से पूर्व पूरा करें। इससे उपज में बढ़ोतरी होती है।
धान- धान में पीला तना बेधक का प्रकोप होने पर, रोपाई के 50 दिन के अंदर खेत में 2 इंच पानी रखकर Chlorantraniliprole 0.4 G का 10 किलोग्राम या Fipronil 0.3 GR का 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।